आलू प्याज 20 के मिलते है या 15 के, 30 किमी दूर ये चीज शायद 5 रुपए कम में मिलेगी? आज घर में ये हुआ और कैसे हुआ ये सुनो लगभग 20 मिनट की कहानी है। कार छोटी अच्छी होती है या बड़ी? मुझे आज वाकिंग करनी है । सुनो ये वाली टॉप मेरे पर कैसे लगेगी।
यार मैंने पैकिंग कर ली है। आज घर में बोर हो रहे है।.................. ये सब कुछ ऐसी बाते है जिनका जवाब मैं दू या ना दू ये जरूरी नहीं है बस मुझ तक पहुंच जाना जरूरी है और मुझे पता चल जायेगा की आपका मूड आज कैसा है, आज आपको क्या हुआ है?
पता है तुमसे कभी बताया नही पर तुम्हारे आने की खुशी के साथ तुम्हारे जाने का डर भी मेरी जिंदगी साथ ही शामिल हुआ था।
याद है पहली बार जब तुमने बोला था की हम कही लॉन्ग ट्रिप पर चलते है। तुमने बोल दिया और शायद भूल भी गई पर मैं उसी दिन से हर दिन उस दिन को स्पेशल बनाने में लग गया था।
खैर ट्रिप भी हुआ और स्पेशल भी रहा शायद हम दोनो के लिए।
और ऐसे ही धीरे धीरे तुम्हारे जाने का डर मेरी जिंदगी से गायब हो गया। और रह गया तो बस सुकून और भरोसा की अब बस तुम यही हो।
कहते है न की सौ अधूरी कहानियों में एक मुकम्मल दास्तान तो होती है तो बस अपनी वही है। लेकिन लेकिन.....
जिंदगी अक्सर अपने हाथ में कंट्रोल होने का सबूत आपको तब देती है जब आप बिलकुल नहीं सोच रहे होते है।
पता है आज जब तुम ऐसे भड़क कर बोली "जिसको देखो उसे ही लगा है मेरी गलती निकालने में" पता है लगा की मैं कुछ भी नही हु तुम्हारे लिए। क्या अब मैं इतना अजनबी हो गया की अब जिसको देखो उसको वाली लिस्ट में आ गया।
खैर बाते खत्म हुई और मेरा overthinking शुरू हो गया।
जब हमारे पास किसी सवाल का जवाब नहीं होता न तो हम खुद को समझा कर कुछ भी जवाब निकाल लेते है।
And the question is" हुआ क्या है? Conclusion मेरे दिमाग ने जवाब दिया it's you Ratnesh, your personality, your over sensitive nature, it's all about you, it's just you.
पता है आज से पहले भी हमारे झगड़े हुए है हमेशा जैसे हर सुबह एक उम्मीद लेकर आती है मैं भी सोचता था की तुम एक बार कोशिश करोगी की यार चलो सॉर्ट आउट करते है और झगड़े खत्म करते है पर कभी ऐसा हुआ ही नहीं।
और हमेशा मेरी एक और कमी मुझे चिढ़ा कर चली जाती थी।
आज थोड़ा टाइम लिया अकेले में किसी से बात किया उसने मुझे सिचुएशन को साफ साफ दिखाया।
जिससे बात हुई वो और कोई नही मेरा self respect है।
और आज इसीलिए मैंने तुम्हे वापस मनाने की कोशिश नही की क्युकी अगर सच में तुम्हे मेरे और हमारे रिश्ते की जरा भी कद्र है तो तुम्हे कभी तो मेरी कमी महसूस होगी तुम करोगी कॉल तुम करोगी थोड़ी कोशिश मुझे मनाने की , करोगी थोड़े efforts इस रिश्ते को बचाने की............................
Comments
Post a Comment