Skip to main content

मेरी क़द्र



 आलू प्याज 20 के मिलते है या 15 के, 30 किमी दूर ये चीज शायद 5 रुपए कम में मिलेगी? आज घर में ये हुआ और कैसे हुआ ये सुनो लगभग 20 मिनट की कहानी है। कार छोटी अच्छी होती है या बड़ी? मुझे आज वाकिंग करनी है । सुनो ये वाली टॉप मेरे पर कैसे लगेगी।

यार मैंने पैकिंग कर ली है। आज घर में बोर हो रहे है।.................. ये सब कुछ ऐसी बाते है जिनका जवाब मैं दू या ना दू ये जरूरी नहीं है बस मुझ तक पहुंच जाना जरूरी है और मुझे पता चल जायेगा की आपका मूड आज कैसा है, आज आपको क्या हुआ है?

पता है तुमसे कभी बताया नही पर तुम्हारे आने की खुशी के साथ तुम्हारे जाने का डर भी मेरी जिंदगी साथ ही शामिल हुआ था।
याद है पहली बार जब तुमने बोला था की हम कही लॉन्ग ट्रिप पर चलते है। तुमने बोल दिया और शायद भूल भी गई पर मैं उसी दिन से हर दिन उस दिन को स्पेशल बनाने में लग गया था।
खैर ट्रिप भी हुआ और स्पेशल भी रहा शायद हम दोनो के लिए।
और ऐसे ही धीरे धीरे तुम्हारे जाने का डर मेरी जिंदगी से गायब हो गया। और रह गया तो बस सुकून और भरोसा की अब बस तुम यही हो।
कहते है न की सौ अधूरी कहानियों में एक मुकम्मल दास्तान तो होती है तो बस अपनी वही है। लेकिन लेकिन.....
जिंदगी अक्सर अपने हाथ में कंट्रोल होने का सबूत आपको तब देती है जब आप बिलकुल नहीं सोच रहे होते है।
पता है आज जब तुम ऐसे भड़क कर बोली "जिसको देखो उसे ही लगा है मेरी गलती निकालने में" पता है लगा की मैं कुछ भी नही हु तुम्हारे लिए। क्या अब मैं इतना अजनबी हो गया की अब जिसको देखो उसको वाली लिस्ट में आ गया।
खैर  बाते खत्म हुई और मेरा overthinking शुरू हो गया।
जब हमारे पास किसी सवाल का जवाब नहीं होता न तो हम खुद को समझा कर कुछ भी जवाब निकाल लेते है। 

And the question is" हुआ क्या है? Conclusion मेरे दिमाग ने जवाब दिया it's you Ratnesh, your personality, your over sensitive nature, it's all about you, it's just you.
पता है आज से पहले भी हमारे झगड़े हुए है हमेशा जैसे हर सुबह एक उम्मीद लेकर आती है मैं भी सोचता था की तुम एक बार कोशिश करोगी की यार चलो सॉर्ट आउट करते है और झगड़े खत्म करते है पर कभी ऐसा हुआ ही नहीं।
और हमेशा मेरी एक और कमी मुझे चिढ़ा कर चली जाती थी।


आज थोड़ा टाइम लिया अकेले में किसी से बात किया उसने मुझे सिचुएशन को साफ साफ दिखाया।
जिससे बात हुई वो और कोई नही मेरा self respect है।

और आज इसीलिए मैंने तुम्हे वापस मनाने की कोशिश नही की क्युकी अगर सच में तुम्हे मेरे और हमारे रिश्ते की जरा भी कद्र है तो तुम्हे कभी तो मेरी कमी महसूस होगी तुम करोगी कॉल तुम करोगी थोड़ी कोशिश मुझे मनाने की , करोगी थोड़े efforts इस रिश्ते को बचाने की............................

और अगर नही करोगी तो समझ लूंगा की नही जरूरत है तुम्हे मेरी और ना ही इस रिश्ते की।

Comments

Popular posts from this blog

मेरा झूठ

वो अक्सर अपनी हथेली मेरे हाथों में थामे रखती , हम हथेलियों की तस्वीरे लिया करते। हम सड़क बिना हाथ पकड़े कभी पार ही नहीं हो पाते , हम शामें अक्सर बेंच पर अग़ल बग़ल ही बैठते , कभी कभी घर से उसके लिये कुछ स्पेशल बना के डब्बा भी ले ज़ाया करता , थोड़ा स्पेशल दिखाने के लिए पैकिंग भी ढंग से करता ताकि उसे अच्छा लगे और वो ख़ुस हो जाए । कभी बाहर जाते तो healthy बोल के कभी मोमोस कभी गोलगप्पे कभी सोया चाप सब खाना होता ओह सॉरी…. इनमें से बस unhealthy वाला मुझे खाना होता और मैं बिना नख़रे के सब ख़त्म कर जाता । मक़सद मेरा बस इतना होता कि मुझे ये सब खाते हुए देख कर वो खूब ख़ुस होती । फिर एक दो ना पूरे होने वाले वादे कर देती । हम अक्सर अजीबो गरीब तस्वीरे लिया करते थे पर …. पर इन तस्वीरों में भी वो ही सुंदर दिखती क्यों की जिसमें वो सुंदर नहीं दिखती वो डिलीट हो जाती । हम शॉपिंग माल्स अक्सर वाशरूम use करने ज़ाया करते । शॉपिंग तो लोकल मार्केट से करते और वहाँ भी उसके लिए बार्गेनिंग अक्सर किया करते । कभी कभी किसी शॉपिंग माल्स के चेजिंग रूम से 4-5 कपड़े ट्राय करने के बाद मुझसे पूछती कैसे लग रही हूँ । और मैं क...

वफ़ा.☺️

 मुझे आज भी याद है वो हमारी पहली मुलाकात, वो भी एक शाम थी, जब उस ने मेरा हाथ पकड़ा और मेरी आँखों में आँखें डालकर, पूरे भरोसे के साथ कहा "तुम्हारे हाथ बेहद गरम हैं, और यह वफ़ा निभाने वालों की निशानी है"। मैं बहुत ख़ुश था। इतना ख़ुश कि सब कुछ भूल गया, मैं दुनिया भूल गया ज़माना भूल गया, किस्सा, कहानी और फसाना भूल गया मैं ग़म भूल गया मैं अक्स भूल गया मैं दौर को भूलते हुए हर शख्स को भूल गया और और यह भी भूल गया कि उस शाम तुम्हारे हाथ कितने सर्द थे।☺️

मेरी कहानी का अंत

 कभी किसी को जाने दिया है? जबकि तुमने उसके साथ अपनी Best जिंदगी देख ली थी l उसके बाद तुम नॉर्मल नहीं हो पाते कभी उन यादों को हमेशा साथ लेकर चलते हो और शांत हो जाते हो काफी l खुद को खुश करने की कोशिश करते हो पर सच बताना खुश हो पाते हो कभी ? तुम जाने तो देते हो उसको पर तुममें से वो क्या जाता है कभी ? खैर छोड़ो पता नहीं तुम समझ पाओगे भी या नहीं l आज इन सब बातों का जवाब देने से पहले कुछ बातें जान तो लें l हम मिले हममें बातें हुई बातें बढ़ी और और बातें होते होते तुम्हीं ने मुझे सामने से Proposal दिया मैने Accept किया l और फिर हम बहुत सीरियस हो गए l शहर में एक साथ घूमते घूमते सारा जहां एक साथ घुमाने की बातें सोचने लगे l और तुम, तुम पागल तो कभी कभी shoping भी ऐसे कर लेती थी कि अगली बार जब हम मनाली जाएंगे तो ये वाला Top पहनूंगी l हम कभी आसमान में तारे जितनी बातें करते थे l कुछ भी मिस नहीं होता था हमारे बीच हम वाकिफ हो गए थे एक दूसरे की आदतों से l आपकी Life में बहुत लोग आते है पर वो होता है ना एक person जिसके प्रेजेंस से आपको लगता है अब बेहतर सांस आ रही है ये ही मेरा ऑक्सीजन है l same वही ...