Skip to main content

मेरी कहानी का अंत

 कभी किसी को जाने दिया है?

जबकि तुमने उसके साथ अपनी Best जिंदगी देख ली थी l

उसके बाद तुम नॉर्मल नहीं हो पाते कभी

उन यादों को हमेशा साथ लेकर चलते हो और शांत हो जाते हो काफी l

खुद को खुश करने की कोशिश करते हो पर सच बताना खुश हो पाते हो कभी ?

तुम जाने तो देते हो उसको पर तुममें से वो क्या जाता है कभी ?

खैर छोड़ो पता नहीं तुम समझ पाओगे भी या नहीं l


आज इन सब बातों का जवाब देने से पहले कुछ बातें जान तो लें l

हम मिले हममें बातें हुई बातें बढ़ी और और बातें होते होते तुम्हीं ने मुझे सामने से Proposal दिया मैने Accept किया l

और फिर हम बहुत सीरियस हो गए l

शहर में एक साथ घूमते घूमते सारा जहां एक साथ घुमाने की बातें सोचने लगे l

और तुम, तुम पागल तो कभी कभी shoping भी ऐसे कर लेती थी कि अगली बार जब हम मनाली जाएंगे तो ये वाला Top पहनूंगी l

हम कभी आसमान में तारे जितनी बातें करते थे l

कुछ भी मिस नहीं होता था हमारे बीच हम वाकिफ हो गए थे एक दूसरे की आदतों से l

आपकी Life में बहुत लोग आते है पर वो होता है ना एक person जिसके प्रेजेंस से आपको लगता है अब बेहतर सांस आ रही है ये ही मेरा ऑक्सीजन है l same वही वाली feelings...


लेकिन जब सब कुछ सही चलता है न तो किसी न किसी की नजर लग ही जाती है l 

पता है ना तुमने ही तो बोला था हम हमेशा साथ रहेंगे क्या हुआ इस बात का थोड़ा तो एकबार अपने Ego को एडजस्ट करके हमारे....... ok चलो मेरे रिश्ते को जगह देती

तुम्हे तो पता है कितना झुका हूं तुम्हारे लिए एक बार तो थोड़ा सम्भाल लेती l

यूं तो झगड़े बहुत हुए हमारे बीच but मनाया भी है न हर बार l

अब इतना भी सीरियस होने से पहले मुझे थोड़ा सोचना चाहिए था l हा सच बोल रहा हूं सिर्फ मुझे थोड़ा सोचना चाहिए था क्यूंकि उम्र में बड़ा जो था मैं l

आज देखा तुम्हारा व्हाट्सएप Status जो सिर्फ मेरे लिए था l

"I'll do my best to leave everything in the past, for I'll take everything as a lesson."


अगर मेरा तुम्हारी जिंदगी में आना एक सबक था तो सही कर रही हो तुम l

और तुम्हे यही चाहिए तो चलो 

साल के अंत के साथ मैं भी तुम्हे अलविदा कहता हूँ l


और...........

और मेरा संभल जाना ही हमारी कहानी का अंत रहा l🙏



Comments

  1. Wah kya baat h bhai,bhut dino baad kuchh achchha padne ko mila

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मेरा झूठ

वो अक्सर अपनी हथेली मेरे हाथों में थामे रखती , हम हथेलियों की तस्वीरे लिया करते। हम सड़क बिना हाथ पकड़े कभी पार ही नहीं हो पाते , हम शामें अक्सर बेंच पर अग़ल बग़ल ही बैठते , कभी कभी घर से उसके लिये कुछ स्पेशल बना के डब्बा भी ले ज़ाया करता , थोड़ा स्पेशल दिखाने के लिए पैकिंग भी ढंग से करता ताकि उसे अच्छा लगे और वो ख़ुस हो जाए । कभी बाहर जाते तो healthy बोल के कभी मोमोस कभी गोलगप्पे कभी सोया चाप सब खाना होता ओह सॉरी…. इनमें से बस unhealthy वाला मुझे खाना होता और मैं बिना नख़रे के सब ख़त्म कर जाता । मक़सद मेरा बस इतना होता कि मुझे ये सब खाते हुए देख कर वो खूब ख़ुस होती । फिर एक दो ना पूरे होने वाले वादे कर देती । हम अक्सर अजीबो गरीब तस्वीरे लिया करते थे पर …. पर इन तस्वीरों में भी वो ही सुंदर दिखती क्यों की जिसमें वो सुंदर नहीं दिखती वो डिलीट हो जाती । हम शॉपिंग माल्स अक्सर वाशरूम use करने ज़ाया करते । शॉपिंग तो लोकल मार्केट से करते और वहाँ भी उसके लिए बार्गेनिंग अक्सर किया करते । कभी कभी किसी शॉपिंग माल्स के चेजिंग रूम से 4-5 कपड़े ट्राय करने के बाद मुझसे पूछती कैसे लग रही हूँ । और मैं क...

वफ़ा.☺️

 मुझे आज भी याद है वो हमारी पहली मुलाकात, वो भी एक शाम थी, जब उस ने मेरा हाथ पकड़ा और मेरी आँखों में आँखें डालकर, पूरे भरोसे के साथ कहा "तुम्हारे हाथ बेहद गरम हैं, और यह वफ़ा निभाने वालों की निशानी है"। मैं बहुत ख़ुश था। इतना ख़ुश कि सब कुछ भूल गया, मैं दुनिया भूल गया ज़माना भूल गया, किस्सा, कहानी और फसाना भूल गया मैं ग़म भूल गया मैं अक्स भूल गया मैं दौर को भूलते हुए हर शख्स को भूल गया और और यह भी भूल गया कि उस शाम तुम्हारे हाथ कितने सर्द थे।☺️